गाजीपुर जनपद जमानियां तहसील क्षेत्र नगसर हॉल्ट थाना क्षेत्र ग्राम सभा असाव में दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा असाव के आजाद हिन्द सांस्कृतिक विकाश समिति के कलाकारों ने दो दिवसीय नाट्य का आयोजन किया।
प्रथम दिन नाट्य का उद्घाटन पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पुत्र रितेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सैनिक रामनिवास राय ने किया। और मंच का संचालन पूर्व गार्ड रामप्रवेश राम और इंजिनियर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि रितेश सिंह ने कहा कि हम सब लोगों को आपस में प्रेम रखना है। जो आज असाव ग्राम सभा में देखने को मिला सैकड़ों सालों से चली आ रही परम्परा को कायम रखा गया है। जिस संस्था में वरिष्ठ लोग जुड़े हुए हैं। संस्था द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों को माला, अंग वस्त से सम्मानित किया जाता।
इस अवसर पर त्रिलोकी जयसवाल, राम प्रवेश राम पूर्व गार्ड, सुरेन्द्र सिंह इंजीनियर, राम निवास राय पूर्व सैनिक, पूर्व प्रधान गोपाल कुशवाहा, राधेश्याम राय एडवोकेट, पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय, अंबिका सिंह कुशवाहा, संजय राय एडवोकेट, अशोक कुमार राय, संजीव सिंह एडवोकेट, राम प्रवेश राय वरिष्ठ पत्रकार, रामावतार राय, पवन कुमार गौड़ मंडल अध्यक्ष भाजपा मौजूद रहे।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments