अभियुक्तों के पास से लगभग 1.50 लाख कीमत के मोबाइल बरामद
BBC CRIME TVकानपुर सेंट्रल जीआरपी एवं आर पी एफ ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । जिनके पास से लगभग 1.50 लाख के मोबाइल बरामद किए गए है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन में जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने हैरिशगंज पुल के पास से दो अभियुक्त आसिफ उर्फ अजमेरी 28 वर्ष बजरिया और सुरजीत उर्फ छुटकुल 23 वर्ष गोविन्द नगर को गिरफ्तार किया है।दोनों युवक ट्रेनों के धीमे होने पर यात्रियों के सामान चोरी/छिनैती करते थे और मोबाइल बेच देते थे।
। जिनके पास से 3 चोरी के मोबाइल बरामद हुए है जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास आसिफ 13 पूर्व मुकदमे एनडीपीएस चोरी आदि आपराधिक इतिहास सुरजीत 1 पूर्व मुकदमा बीएनएसएस गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, आर पी एफ पोस्ट प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार उ0नि0 अर्पित तिवारी व0उ0नि0 विनोद यादव उ0नि0 मोहित कुमार उ0नि0 मनोज कुमार उ0नि0 संदीप तिवारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला हे0का0 बृजेश शर्मा हे0का0 अभय प्रताप सिंह हे0का0 विशाल सिंह हे0का0 वैश खान उ0नि0 राधामोहन हे0का0 शिव प्रकाश सर्विलांस सेल एएसआई सी0पी सिंह एएसआई अखिलेश कुमार का0 कृष्ण कुमार का0 अजीत यादव का0 अमित कुमार आदि आरपीएफ एवं जीआरपी मौजूद रही।
सुरेश राठौर

0 Comments