Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेंट्रल में विकास कार्यों की समीक्षा: जीएम ने किया निरीक्षण

कानपुर सेंट्रल को नए अवतार में लाने की तैयारी

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल को विश्वस्तरीय स्वरूप देने की तैयारी है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने शुक्रवार को स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विकास एवं पुनर्विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की गहन समीक्षा की।


महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को शीघ्र बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने प्लेटफॉर्मों, प्रतीक्षालयों, रनिंग रूम और स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जीएम ने चलती ट्रेन से ट्रैक और सिग्नल की ‘विंडो ट्रेलिंग’ जांच की। उन्होंने कहा कि कानपुर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य संतोषजनक प्रगति पर है, और इसके पूर्ण होने पर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप मिलेगा।

जीएम ने बताया कि आगामी छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 210 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिनमें कानपुर सेंट्रल से 40 और गोविंदपुरी से 24 ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ की स्थिति के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।महाप्रबंधक ने बताया कि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है तथा आरपीएफ और जीआरपी की टीमें भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी साइड और कैंट साइड दोनों ओर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि प्लेटफॉर्म पर नियंत्रित संख्या में ही यात्री प्रवेश कर सकें।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments