Hot Posts

6/recent/ticker-posts

*कानपुर शहर मच्छरों के आगोश में: डेंगू-मलेरिया का कहर*

फॉगिंग की जरूरत, लेकिन जिम्मेदार चुप


BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर में इन दिनों मच्छरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू और मलेरिया के पीड़ितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन शहर के जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं और समस्या के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। शहर को तत्काल फॉगिंग (मच्छर दवा छिड़काव) की आवश्यकता है, ताकि मच्छरों पर काबू पाया जा सके और आम जनता को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से निजात मिल सके।

लेकिन न जाने क्यों, कानपुर शहर के जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में दवा का छिड़काव नहीं करा रहे हैं। इससे आम जनमानस मच्छरों के अलावा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से परेशान है। लोगों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि जल्द ही इस समस्या पर ध्यान देंगे और फॉगिंग कराकर मच्छरों पर काबू पाने के लिए कदम उठाएंगे।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू-मलेरिया के मामलों में वृद्धि की पुष्टि की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का उपयोग करें और घरों में पानी जमा न होने दें।


 ब्यूरो चीफ अमित कश्यप 

Post a Comment

0 Comments