गाजीपुर, 25 अक्टूबर 2025 - भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार रविंद्र जायसवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक रन फॉर यूनिटी तीन स्तरीय पदयात्रा व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोकसभा के अंतर्गत सभी विधानसभाओं में 1 नवंबर से 25 नवंबर के बीच 8 किलोमीटर की पद यात्रा होगी। प्रत्येक जनपदों से पांच-पांच युवा प्रतिनिधि के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म भूमि करमसद पहुंचेंगे।
गाजीपुर में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसमें स्थानीय स्तर के खिलाड़ी व युवा भारी संख्या में शामिल होंगे। इस अभियान में अखंड भारत से आत्मनिर्भर भारत की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूरे अभियान में विद्यालय, पार्क, कॉलेज, शैक्षिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, व जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित थे।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments