गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रक्कसाहां में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री जी का स्वागत माला पहनाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व ग्राम प्रधान शकील खां द्वारा किया गया।
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मीडिया से वार्ता में बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में विकास कार्य एक नंबर पर है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा के लोग झूठ बोलते हैं और जनता को गुमराह करते हैं।मंत्री जी के आगमन पर ग्राम सभा रक्सहां के लोगों ने भव्य स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हज कमेटी के सदस्य, जावेद कमर, भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कादीर राईनी, सरदार विश्वजीत सिंह, भाजपा जिला मंत्री विष्णुप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
शकील खां ने बताया कि स्कूल और आने जाने वाली रोड का निर्माण में योगदान माननीय उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का रहा है। आज हर्ष की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी के प्रथम बार स्कूल आगमन पर शकील खां द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments