BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,गाजीपुर
महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान के पांचवें चरण (फेज-05) के तहत गाजीपुर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। मंगलवार (23 दिसंबर) को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त
मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस बल ने जिले के मुख्य बाजारों, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) की। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सुरक्षा योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया।
एंटी रोमियो टीम की मनचलों पर सख्ती
सुरक्षा अभियान के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की एंटी रोमियो टीमों ने भी मोर्चा संभालाrt। टीम ने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेवजह घूम रहे शोहदों और मनचलों की क्लास लगाई गई और उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की गई।
पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments