Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुहवल-ताजपुर मांझा मार्ग बदहाल: जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर राहगीर, PWD की उदासीनता पर फूटा गुस्सा

BBC CRIME TV

​उत्तरप्रदेश,गाजीपुर

जनपद के सुहवल से ताजपुर मांझा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन सवारियों से भरी गाड़ियां पलट रही हैं और आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है।

​अधिकारियों की टालमटोल, मुख्यालय में अटकी फाइल

वरिष्ठ पत्रकार राम प्रवेश राय ने जब जमीनी हकीकत जानी, तो ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है। इस संबंध में जब पी.डब्लू.डी. (PWD) के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने रटा-रटाया जवाब दिया कि "फाइल मुख्यालय में पड़ी है।" अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि गड्ढों में ईंट-पत्थर (टुकड़ी मलवा) डलवा दिया जाएगा, लेकिन विभाग ने यह फौरी राहत देने का काम भी नहीं किया।

केवल खानापूर्ति कर रहा विभाग

वरिष्ठ पत्रकार राम प्रवेश राय ने शासन और पी.डब्लू.डी. के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि जनपद में ऐसी दर्जनों सड़कें हैं, जहां निर्माण के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। कई बार मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद जिम्मेदार मौन हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सुहवल से ताजपुर मांझा संपर्क मार्ग पर तत्काल ध्यान दिया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

ये लोग रहे मौजूद

ग्रामीणों की समस्याओं को उठाने के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवबचन सिंह यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, जिला कार्य समिति सदस्य काशीनाथ तिवारी और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रामजी राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


​रिपोर्ट: राम प्रवेश राय (जिला संवाददाता, गाजीपुर)

Post a Comment

0 Comments