कोर्ट से जारी था वारंट, जीआरपी ने घर के बाहर से अभियुक्त को उठाया
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
जीआरपी कानपुर सेंट्रल पुलिस ने सोमवार को अभियान के दौरान सफलता हासिल की। पुलिस ने वर्ष 2017 से चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वह लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस टीम ने नोनिया मोहाल, कुम्हार मंडी (रेलबाजार) निवासी सलमान पुत्र अब्दुल अजीज को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त सलमान के खिलाफ जीआरपी थाने में वर्ष 2017 में चोरी और बरामदगी (धारा 380, 411 आईपीसी) का मुकदमा दर्ज था। इस मामले में अपर सिविल जज (सीडी)-05 की अदालत से उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।
गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, एसआई संदीप कुमार तिवारी, सहित हेड कांस्टेबल शिव सिंह, हरिपाल यादव और पूरी टीम शामिल रही। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
सुरेश राठौर

0 Comments