बिठूर पुलिस ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कोर्ट भेजा
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को थाना बिठूर पुलिस ने सफल बनाया। बिठूर पुलिस ने माननीय न्यायालय से वारण्ट जारी होने के बाद से काफी समय से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सरमन पुत्र भीखा रैदास, निवासी ग्राम सक्सू पुरवा, थाना बिठूर, के रूप में हुई है। यह अभियुक्त एक पुराने पंजीकृत वाद (मु0न0 15517/18) में वांछित था, जो माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, कानपुर नगर में विचाराधीन है। इस वाद में सरमन पर भादवि की धारा 452 (गृह अतिचार), 354ए (यौन उत्पीड़न), और 323 (मारपीट) जैसे आरोप हैं।
बार-बार न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश मिलने के बावजूद अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसके चलते माननीय न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारण्ट जारी किया था।
न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए, थाना बिठूर पर गठित टीम ने वारण्टी अभियुक्त सरमन को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।
इस कार्रवाई को उप-निरीक्षक विश्वनाथ सिंह सेंगर और कांस्टेबल रामानन्द (4841) की टीम ने अंजाम दिया।
सुरेश राठौर

0 Comments