BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अर्मापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अर्मापुर पुलिस ने लम्बे समय से लूट के मामले में फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ़्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्त की पहचान शनि विश्वकर्मा (पुत्र शिव प्रसाद विनोद, निवासी जय प्रकाश नगर, रावतपुर) के रूप में हुई है। यह आरोपी फजलगंज थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 53/2025 धारा 309(6)/351(2) बीएनएस से संबंधित था और काफी दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
📱 धमका कर लूटे थे रुपये और मोबाइल
पुलिस के अनुसार, वांछित अपराधी शनि विश्वकर्मा ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर एक युवक को मारपीट कर धमकाया था। इसके बाद, उन्होंने पीड़ित से क्यूआर कोड के माध्यम से जबरन ₹2000 ट्रांसफर करवाए और साथ ही ₹200 नकद व एक मोबाइल फ़ोन भी छीनकर मौके से फरार हो गए थे।
अर्मापुर थाने के उपनिरीक्षक फौरन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई। गिरफ़्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सुरेश राठौर

0 Comments