चौबेपुर: सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 19 वर्षीय मुख्य आरोपी गिरफ्तार
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
कमिश्नरेट पुलिस को शनिवार को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब चौबेपुर पुलिस ने इलाके में हुई एक जघन्य और सनसनीखेज वारदात का अनावरण कर दिया। पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व एक जघन्य अपराध घटित हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस संबंध में थाना चौबेपुर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (साक्ष्य छिपाना) के तहत मुकदमा अपराध संख्या 359/25 दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने अपराधियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे।
डीसीपी पश्चिम और एडीसीपी पश्चिम के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। शनिवार (20 दिसंबर) को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सटीक सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अभिषेक कमल उर्फ छोटे को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कमल उर्फ छोटे (19 वर्ष) पुत्र स्व. राजेश कमल, शिवराजपुर थाने के ग्राम दुर्गापुरवा का निवासी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सुरेश राठौर

0 Comments