Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन सुदर्शन' में कल्याणपुर पुलिस को सफलता, अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

​अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का 'सुदर्शन' प्रहार, 55 वर्षीय तस्कर चढ़ा हत्थे

BBC CRIME TV 

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन सुदर्शन" के तहत कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को एक कार्रवाई की। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध देशी शराब बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) और सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) के निर्देशन में इंस्पेक्टर कल्याणपुर की टीम क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने संजय पटेल (55 वर्ष) पुत्र निरंजन पटेल को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 'मस्तीहू' ब्रांड की देशी शराब के 200 मिलीलीटर के 20 पैकेट बरामद हुए।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मकान नंबर 80, बैरी बिठूर रोड, थाना कल्याणपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना कल्याणपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 567/2025 पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

इस कार्रवाई में कल्याणपुर थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक (SSI) रवि कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र प्रताप और कांस्टेबल अमित कुमार की मुख्य भूमिका रही।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments