BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर/जमानिया
जमानिया तहसील क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व गंभीर नजर आ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर तानाशाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वोटर लिस्ट और सर्वे पर फोकस
जिलाध्यक्ष ने इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया। वहीं, जमानिया उत्तरी के मंडल अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एसआईआर (SIR) सर्वे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक नाम जुड़वाएं।
बिजली बिलों की धांधली से जनता परेशान
वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी डॉ. रामजी राय ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल अनाप-शनाप (बहुत ज्यादा) आ रहे हैं। इस 'धोखाधड़ी' वाले रवैए से आम जनमानस त्रस्त है। उन्होंने सरकार और उच्च अधिकारियों से इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, डॉ. रामजी राय, मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार चतुर्वेदी, विक्की राय और मुकेश यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट

0 Comments