Hot Posts

6/recent/ticker-posts

NDPS एक्ट का वांछित वारंटी गिरफ्तार: ऑपरेशन सुदर्शन के तहत चौबेपुर पुलिस को बड़ी सफलता

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर

पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन सुदर्शन' के तहत, थाना चौबेपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सघन पेट्रोलिंग के दौरान NDPS एक्ट से संबंधित एक वांछित वारंटी गोविन्द पुत्र लाखननाथ उर्फ लक्कड़नाथ (उम्र 38 वर्ष) निवासी बंसठी जोगिनडेरा, थाना चौबेपुर को गिरफ्तार किया। गोविन्द मुक़दमा संख्या 512/20, धारा 8/22 NDPS एक्ट में विशेष न्यायाधीश NDPS कोर्ट, कानपुर देहात में वांछित चल रहा था। उ0नि0 विजय प्रकाश सिंह और निः नरेन्द्र उपाध्याय सहित टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई पूरी कर माननीय न्यायालय माती, कानपुर देहात के समक्ष पेश किया।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments