Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आरपीएफ-जीआरपी का बड़ा एक्शन, 1.50 लाख की शराब के साथ तीन बिहार निवासी तस्कर गिरफ्तार

1.50 लाख की शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने संयुक्त अभियान चलाकर शराब तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास से तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लगभग 1.50 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसे तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने हैरिसगंज पुल से झकरकटी की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्धों को घेरा। तलाशी के दौरान तस्करों के पास मौजूद 05 पिट्ठू बैग और एक प्लास्टिक की बोरी से कुल 598 क्वार्टर (लगभग 107.6 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब में 'ऑफिसर्स चॉइस' और 'रॉक फोर्ड' जैसे ब्रांड शामिल हैं।


पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिकेत कुमार (22) व राकेश कुमार (20) निवासी खगड़िया और ज्योतिष कुमार (20) निवासी बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे कानपुर से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर उसे ट्रेनों के जरिए बिहार ले जाते थे, जहां शराबबंदी के कारण इसे ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता था।इस सफलता में इंस्पेक्टर कानपुर (आरपीएफ) एस.एन. पाटीदार, इंस्पेक्टर जीआरपी ओम नारायण सिंह और इंस्पेक्टर सीआईबी अजीत तिवारी की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ जीआरपी थाना कानपुर सेंट्रल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए स्टेशनों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments