Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विवादों के घेरे में रहे 'मंगल भवन' में गूंजी शहनाई, 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

सियासी घमासान के बीच मंगल भवन में गूंजा मंगल गान, 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

शहर के जिस 'मंगल भवन' को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक खींचतान और विवादों का बाजार गर्म था, रविवार को वहां का दृश्य पूरी तरह बदला नजर आया। पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नई पारी की शुरुआत की। शहनाइयों की गूंज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुए इस आयोजन ने राजनीतिक चर्चाओं को दरकिनार कर सामाजिक समरसता की नई मिसाल पेश की।

​भव्य आयोजन और वैदिक रीति-रिवाज सुबह से ही मंगल भवन में उत्सव का माहौल रहा। वर और वधू पक्ष के लोगों के आगमन के साथ ही मांगलिक रस्में प्रारंभ हुईं। एसोसिएशन के संरक्षक अमित पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए।


 मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर प्रमिला पांडे और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर प्रमिला पांडे ने कहा, "मुझे गर्व और प्रसन्नता है कि जिस मंगल भवन का निर्माण वंचित समुदाय के कल्याण के लिए कराया गया था, आज वह 11 परिवारों की खुशियों का आधार बना है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि सामाजिक कार्यों के लिए बने इस भवन को राजनीति का अखाड़ा बनाना अनुचित है। 


इस अवसर पर राजनीति और धर्म जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, राज्य मंत्री कमलावती सिंह, एमएलसी सलिल बिश्नोई, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, पनकी महंत कृष्ण दास जी, मधुराम शरण सिंहसहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।परिजन आयोजन की भव्यता और व्यवस्थाओं को देखकर वधू पक्ष के लोग बेहद संतुष्ट नजर आए। परिजनों का कहना था कि विवादों से इतर यह समारोह उनके बच्चों के जीवन का सबसे यादगार पल बन गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी जोड़ों को गृहस्थी का जरूरी सामान भेंट कर विदा किया गया।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments