ICICI, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक के साथ महत्वपूर्ण बैठक
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा कतिपय बैंकों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों (यथा ICICI, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक) के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम में संचालित राजस्व वसूली एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के सापेक्ष प्राप्त धनराशि के भुगतान प्रक्रिया में नवीन तकनीकी प्रणालियों का समावेश किया जाना और भुगतान प्रक्रिया को जनहित में पारदर्शी व सुगमतापूर्वक सरल बनाया जाना इत्यादि का विनिश्चय किया गया है।
इसी कड़ी में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त बैंकों से सामंजस्य बनाकर इस प्रकार की पद्धति तकनीकी रूप से विकसित की जाएगी जिससे राजस्व वसूली प्रक्रिया को QR कोड जनरेट कर धनराशि की वसूली की जाएगी, जिससे जनहित के लिए भुगतान करना अत्यंत सरल, आसान व हितधारक होगा। इसी प्रकार डॉ. अमित सिंह गौर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करके इस प्रकार की तकनीकी विकसित की जा रही है जिससे नगर निगम कूड़ा उठान एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे वाहनों में एक ट्रैकिंग सिस्टम, प्रत्येक घर से कूड़ा उठान व प्रत्येक घर से यूजर चार्ज भुगतान करने के लिए एक प्रभावी तकनीकी निगरानी तंत्र स्थापित किया जा सकेगा। इसके निमित्त इस कार्य में लगे कर्मचारियों को तकनीकी युक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रक्रिया से नगर निगम कार्यप्रणाली को अत्यंत पारदर्शी, समावेशी तथा अत्यंत प्रभावशील बनाया जा सकेगा। अंततः नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि नवीन तकनीकी प्रणालियों का समावेश किए जाने हेतु नगर निगम स्तर पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए और इसकी स्पष्ट व्याख्या शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसमें नगर निगम से अपर नगर आयुक्त प्रथम, अनिरुद्ध सिंह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह, एवं मुख्य वित्त लेखा अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेश राठौर
0 Comments