Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम का एक बार फिर चला हंटर, 660 अवैध विज्ञापन-पट हटाए गए

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

महापौर और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में शहर को अवैध और अनाधिकृत विज्ञापन तथा अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संयुक्त अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जोन-3 में गृहकर, नामांतरण और त्रुटि सुधार के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 5 गृहकर सुधार के आवेदन प्राप्त हुए और उनका निपटारा किया जा रहा है। कानपुर नगर निगम ने शहर के सभी जोनों में अवैध और अनाधिकृत विज्ञापन-पट हटाने का काम लगातार किया जा रहा है। 550 क्यास्क, 65 बिल बोर्ड और 45 रोड क्रॉस बैनर समेत कुल 660 अवैध विज्ञापन-पट हटाए गए। शिविर में सी.पी. सिंह जोनल अधिकारी, राजेंद्र प्रसाद कर अधीक्षक और जोनल कार्यालय के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। नगर निगम शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। इससे पहले भी कई बार अवैध होर्डिंग और विज्ञापन बोर्ड हटाए जा चुके हैं।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments