Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर दो शराब तस्कर गिरफ्तार,75000 रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही,अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 75,000 रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सोनू कुमार और रोशन कुमार शाह हैं, जो बिहार के मधुबनी जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे हरियाणा से कम कीमत पर शराब खरीदकर रेलवे के माध्यम से बिहार ले जाते थे और वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।

RPF और GRP की टीम ने स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें दोनों तस्करों को प्लेटफार्म नंबर 10 के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 38 बोतल रॉयल स्टेग और सिंगनेचर व्हिस्की बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 75,000 रुपये है।

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दोनों एजेंसियों ने मिलकर रेलवे के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच और कार्यवाही जारी है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments