उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर में बेहतरीन जनहित और जनसहयोगी कार्यों के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों और महान विभूतियों को प्रतिष्ठित श्रीबांके बिहारी सम्मान से सम्मानित किए जाने का भव्य समारोह मालवीय पार्क में संपन्न हुआ।
श्री राम सेवा समिति और ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन व कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में जनहित के कार्यों के लिए अध्यक्ष मनोज बाजपेई के नेतृत्व में वृंदावन मथुरा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीबांके बिहारी सम्मान से सम्मानित होने वालों में पूर्व सांसद सत्य देव पचौरी, भाजपा नेता एमएलसी सलिल बिश्नोई, सुरेश अवस्थी, संजीव दीक्षित और अनिल मिश्रा आदि प्रमुख थे। इस दौरान शहर के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें जुगल किशोर बाजपेई, विपिन दीक्षित, दिनेश तिवारी, खूब चंद गुप्ता और दिव्यांशु वर्मा आदि शामिल थे।
इस सम्मान समारोह में शहर के प्रमुख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी।
सुरेश राठौर
0 Comments