रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल पर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद और हंगामे को जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल नियंत्रित कर लिया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और शोरगुल की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे स्टेशन परिसर की शांति भंग होने की आशंका थी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा की मॉनिटरिंग तथा पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ओमनारायण सिंह और प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सिद्धनाथ पाटीदार के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने सूचना मिलते ही प्लेटफार्म संख्या-09 और सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग के दौरान दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।उपनिरीक्षक सुनील कुमार (जीआरपी) व एएसआई सी.पी. सिंह (आरपीएफ) ने मौके पर ही दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके और आक्रोशित होने पर नियमानुसार धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
सुरेश राठौर
0 Comments