उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम द्वारा "स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025" के अंतर्गत विभिन्न महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देशन में शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
कानपुर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें आईईसी एवं डोर-टू-डोर एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में सक्रिय सहभागिता, स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना करना, सफाई मित्रों को सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा किट वितरित करना और डिजिटल उपस्थिति प्रणाली का शुभारंभ करना शामिल है।
नियमित सफाई अभियान के तहत, नगर निगम पार्कों, सड़कों, नालों और नालियों की सफाई पर विशेष बल दे रहा है। सफाई मित्रों द्वारा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है। इसके अलावा, नगर निगम द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
नगर निगम का उद्देश्य न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से, नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
सुरेश राठौर
0 Comments