गाजीपुर में रामलीला का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। ज़मानिया में स्थित श्री प्राचीन रामलीला समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का शुभारंभ आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने हनुमान जी की पूजना अर्चन करने के बाद किया।

जयप्रकाश गुप्ता, आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री प्राचीन रामलीला समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश तिवारी, मंत्री, गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी, जै किशुन साहू, सपा विधायक, गाजीपुर सदर सीट और डॉ. दयाशंकर, राज्यमंत्री इस आयोजन में शामिल प्रमुख लोग हैं।गाजीपुर की रामलीला अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जानी जाती है, और इस वर्ष भी इसका आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments