आरपीएफ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर: समाज सेवा में एक और कदम
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आरपीएफ स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 25 यूनिट रक्त दान किया।
आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में आरपीएफ स्टाफ ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्तिक चैरिटेबल ट्रस्ट इंद्रा नगर कल्याणपुर, कानपुर नगर के सौजन्य से किया गया था। आरपीएफ कानपुर परिक्षेत्र के अधिकारी एवं बल सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आरपीएफ की यह पहल समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना को दर्शाती है। रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों से न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद होती है, बल्कि यह आरपीएफ की मानवता और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।
रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है जो कई लोगों की जान बचा सकता है। आरपीएफ द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर से न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह समाज में रक्तदान के महत्व को भी बढ़ावा देगा।
सुरेश राठौर
0 Comments