उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत एक नाबालिग बालिका को रेस्क्यू किया है। बालिका की उम्र 17 वर्ष है और वह घर से नाराज होकर कानपुर आई थी।
बालिका की पहचान गार्गी बोस पुत्री राजा बोस निवासी सन्तोषपुर गर्वमेन्ट कालोनी ब्लाक बी वार्ड नं0 16 महेशतला, थाना महेशतला जिला महेशतला सन्तोशपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।
आरपीएफ की टीम ने बालिका को प्लेटफार्म संख्या 1 पर सुरंग के पास से बरामद किया और उसे सुरक्षित रखा। बाद में बालिका के पिता ने अपनी पुत्री के गुम होने के सम्बन्ध में पुलिस थाना जीन्जीरा बाजार महेशतला में एफआईआर दर्ज कराया था, जिसके बाद आरपीएफ ने बालिका को पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
सुरेश राठौर
0 Comments