Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आम्रपाली एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैलाने वाले दो भाई गिरफ्तार

 जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो सगे भाई गिरफ्तार

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना देने वाले दो सगे भाइयों को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आम्रपाली एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना दी थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी।अभियुक्तों के नाम अंकित सिंह चौहान पुत्र गुलाब सिंह चौहान और दीपक चौहान पुत्र गुलाब सिंह चौहान हैं। दोनों भाई ग्राम राहा घाटमपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के निवासी हैं।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों सगे भाई हैं और आम्रपाली एक्सप्रेस में दिल्ली से कानपुर तक यात्रा कर रहे थे। सीट पर बैठने को लेकर कुछ यात्रियों से उनकी कहासुनी हुई थी, जिसे सबक सिखाने के लिए उन्होंने 911 पर फोन कर ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दी थी।अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 415/25 धारा-351(1), 353 बीएनएस थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह,प्रभारी पोस्ट आरपीएफ सिध्दनाथ पाटीदार और अन्य अधिकारी शामिल थे।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments