Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर नगर निगम ने मनाया 'एक दीपक शहीदों के नाम' कार्यक्रम

एक दीपक शहीदों के नाम' कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर नगर निगम ने कारगिल पार्क, मोतीझील में 'एक दीपक शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ-पूजन के साथ हुआ। इसके बाद कान्हा गौशाला में संरक्षित गायों के गोबर से निर्मित 11,000 गौ-मय दीपों को प्रज्ज्वलित किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।नगर निगम की गौशाला में कार्यरत 150 गौ-सेवकों को टी-शर्ट और मिठाई का वितरण किया गया। महापौर ने कहा कि गौ-माता के गोबर से बने दीये और अन्य पूजा सामग्री का निर्माण कर नगर निगम के गौशालाओं के कारीगरों ने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गौ-सेवा और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है।

महापौर ने नगर के नागरिकों से अपील की कि वे अपने गौवंश को घर पर बांधकर रखें और सड़कों पर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल गौवंश की सुरक्षा होगी, बल्कि शहर भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा। इस अवसर पर विधायिका नीलिमा कटियार, अपर नगर आयुक्त, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। महापौर ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रकाश की ओर ले जाने वाला है और हमें अपने देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देता है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments