Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यात्रियों को लूटने वाला चोर गिरफ्तार, 1 लाख 10 हजार कीमत के मोबाइल बरामद

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

​कानपुर। रेलवे में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी० राव के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा की लगातार मानिटरिंग के क्रम में यह कार्रवाई की गई।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेन्ट्रल दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। टीम ने कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के हेरिशगंज पुल से आगे टाटमिल चौराहा की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त सूरज धानुक पुत्र स्व० राजेन्द्र बाबू (उम्र करीब 40 वर्ष, निवासी हरबंश मोहाल, कानपुर) को आवश्यक बल प्रयोग कर धर दबोचा।

​अभियुक्त सूरज धानुक थाना स्थानीय के दो अभियोगों में काफी दिनों से वांछित चल रहा था। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और आउटर पर लुक छिपकर ट्रेनों के खिड़की तथा दरवाजे के नजदीक बैठे यात्रियों के मोबाइल व सामान को चोरी और छिनैती करता था। जीआरपी ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल (एक सैमसंग और एक रियलमी कंपनी का) बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख दस हजार (1,10,000) रुपये से अधिक है।

​गिरफ्तार अभियुक्त सूरज धानुक एक पेशेवर अपराधी है, जिसका आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा है। वह वर्तमान में मु०अ०सं० 223/25 और मु०अ०सं० 379/25 में वांछित था। इसके अलावा उसके खिलाफ जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल में 21/22 एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी और नकबजनी के कुल 11 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

​इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के साथ उप-निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, सुनील कुमार, अजीत प्रताप तथा हेड कांस्टेबल वैश खान, हरिपाल यादव, सुहैल खान, अमित कुमार सिंह शामिल रहे। साथ ही सर्विलांस सेल कार्यालय अनुभाग प्रयागराज से उप-निरीक्षक राधामोहन और कांस्टेबल शिव प्रताप ने भी सहयोग किया।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments