BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम और चोरी की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सचेण्डी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की 08 मोटरसाइकिलें, 01 स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पार्ट्स सहित कुल 10 वाहन बरामद किए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट की अगुवाई में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान, ग्राम धरमंगदपुर मोड़ के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका और पूछताछ के दौरान उसे चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीराम गौतम पुत्र छेदीलाल गौतम, निवासी कटरा भैसोर, थाना सचेण्डी, उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई है। सख्ती से पूछताछ करने पर, आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह मोटरसाइकिल चकरपुर मंडी से चोरी की थी, और कई अन्य मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी चुराकर ओरियन्ट रिसॉर्ट के पीछे कब्रिस्तान की झाड़ियों में छिपा रखी थीं। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहाँ झाड़ियों में छिपी 07 मोटरसाइकिलें, 01 स्कूटी और 01 मोटरसाइकिल (पार्ट्स खुले हुए) बरामद हुईं। सभी वाहनों की ई-चालान एप से जांच करने पर पता चला कि ये वाहन कई थानों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं। बरामद किए गए वाहनों में हीरो पैशन प्रो, सीडी डीलक्स, एक्टिव स्कूटी और स्प्लेंडर प्लस मॉडल शामिल हैं, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ थाना सचेण्डी में मु.अ.सं. 480/2025, धारा 35 BNS, 317(2)/317(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
सुरेश राठौर

0 Comments