BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे 'क्रेकडाउन' अभियान के तहत गाजीपुर की बिरनो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय गोतस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बिरनो थानाध्यक्ष अजय कुमार और उप-निरीक्षक रामप्रवेश अपनी टीम के साथ भवरहां नहर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय आजमगढ़ की ओर से एक बिना नंबर की अर्टिगा कार आती दिखाई दी, जिसके शीशों को कपड़े से ढका गया था। पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा।पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर NHAI प्लांट के पास गाड़ी को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान इमरान उर्फ भोदू (22 वर्ष) निवासी नोनहरा, गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
मौके से पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
01 अवैध तमंचा (.315 बोर) व 01 खोखा कारतूस।
01 बिना नंबर प्लेट की अर्टिगा कार।
कार के अंदर क्रूरतापूर्वक बांधकर रखे गए 02 जिंदा गोवंश।
अपराधी का इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त इमरान एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ गाजीपुर और बलिया के विभिन्न थानों में गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत करीब 8 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने फरार हुए दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग और तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट



0 Comments