मोबाइल बरामदगी: थाना चौबेपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
थाना चौबेपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से तकनीकी ट्रैकिंग और सतत प्रयास से खोए हुए 7 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन को विधिक औपचारिकताओं के उपरांत मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया। मोबाइल प्राप्त होने पर युवकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
यदि आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है, तो आप CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हैं और बरामदगी की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। प्रक्रिया को जारी रखने के लिए अपने नजदीकी थाने में मोबाइल खोने/चोरी की सूचना देकर FIR/GD नंबर प्राप्त करें। CEIR पोर्टल पर जाएँ (वेबसाइट: (लिंक उपलब्ध नहीं है))। ‘Block Lost/Stolen Mobile’ विकल्प चुनें। आवश्यक जानकारी भरें, जैसे कि मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, खोने की तारीख व स्थान, FIR/GD नंबर, पहचान प्रमाण, और मोबाइल की रसीद (यदि उपलब्ध)हो और OTP वेरिफिकेशन कर के शिकायत सबमिट करें।
मोबाइल मिलने पर ‘Unblock Mobile’ विकल्प का उपयोग करें।
सुरेश राठौर

0 Comments