लूट और चोरी पर वार: कानपुर पश्चिम में अब रात भर बजेंगे पुलिस के सायरन, गश्त बढ़ाने के
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
शहर की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की कवायद में आज पुलिस उपायुक्त(DCP) पश्चिम, दिनेश त्रिपाठी एक्शन मोड में नजर आए। सोमवार को थाना कल्याणपुर में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) में उन्होंने पश्चिम जोन के सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि क्षेत्र में अपराध पर हर हाल में लगाम लगनी चाहिए।
मीटिंग के दौरान डीसीपी ने विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों और लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि लूट और चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अब सड़कों पर और ज्यादा नजर आएगी। इसके लिए रात्रिकालीन गश्त (Night Patrolling) और सघन चेकिंग अभियान को तेज करने का खाका तैयार किया गया है।
डीसीपी ने थानेदारों को 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में देरी न हो और क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की हर गतिविधि पर बारीक नजर रखी जाए। साथ ही, थानों पर आने वाले फरियादियों की जनसुनवाई को प्राथमिकता देने की बात भी कही गई। बैठक में एडीसीपी पश्चिम और एसीपी बिल्हौर भी मौजूद रहे।
सुरेश राठौर



0 Comments