BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश कानपुर नगर
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशानुसार, अपराध और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जोन पश्चिम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल पर्यवेक्षण में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के मार्गदर्शन में गठित थाना अरौल पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05 दिसंबर 2025 को रात्रि करीब 10 बजकर 17 मिनिट पर उप-निरीक्षक विशाल कुमार शर्मा मय हमराह फोर्स के साथ मिलकर विषधन जाने वाले अंडर पास से पुनीत कटियार पुत्र स्व० प्रवेश कटियार को पकड़ा गया। पुनीत कटियार, जिसकी उम्र लगभग 31 वर्ष है और वह ग्राम सुक्खापुरवा खण्ड रौगांव, थाना अरौल का निवासी है, की जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके कारण उसने अपनी सुरक्षा के लिए यह अवैध तमंचा रखा हुआ था। इस गंभीर मामले में थाना अरौल पर अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल मु0अ0स0 0229/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा सभी अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुनीत कटियार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उ०नि० विशाल कुमार शर्मा, उ०नि० चन्दन यादव, उ०नि० हेमन्त सिंह और कां० 2445 सौरभ बंसल जैसे जांबाज पुलिसकर्मी शामिल रहे ।
सुरेश राठौर

0 Comments