CIB और डॉग स्क्वॉड के साथ किया चप्पे-चप्पे की तलाशी
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP ने संयुक्त रूप से एक विशाल फ्लैग मार्च निकालकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के विशेष दिशा-निर्देशों पर की गई।स्टेशन निरीक्षक RPF और GRP प्रभारी के नेतृत्व में यह संयुक्त ऑपरेशन सुबह शुरू हुआ।
बल में RPF और GRP स्टाफ के अलावा CIB (अपराध खुफिया शाखा) के सदस्य और डॉग स्क्वॉड (श्वान दल) भी शामिल थे।फ्लैग मार्च रेलवे प्लेटफॉर्म और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया (परिसर) में निकाला गया। डॉग स्क्वॉड की मदद से यात्रियों के सामान और संदिग्ध ठिकानों की बारीकी से जांच की गई।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य यात्रियों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और किसी भी अनहोनी की आशंका को खत्म करना था।जांच अभियान की समाप्ति के बाद अधिकारियों ने बताया कि सघन चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति प्रकाश में नहीं आया।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानपुर सेंट्रल परिसर में चेकिंग और निगरानी लगातार जारी है और स्टेशन को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के लिए बल पूरी तरह सतर्क है।
सुरेश राठौर





0 Comments