शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, जेवर और नकदी बरामद
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश कानपुर नगर
गुजैनी थाना क्षेत्र के जरौली में ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी गए चांदी के जेवर और नकदी बरामद हुई है। गिरोह का एक सदस्य गाजीपुर जिले का रहने वाला है।
डीसीपी दक्षिण के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुजैनी पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। चौकी प्रभारी जरौली भूप सिंह सैनी और चौकी प्रभारी तात्याटोपे नगर सैय्यद जुबैर शरीफ ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कंचनपुर गांव मोड़ के पास घेराबंदी की। यहाँ से पुलिस ने विशाल गुप्ता उर्फ मन्नू बिहारी (24) और करन (19) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने अपने साथी बण्टा, विशाल और कल्लू के साथ मिलकर 13/14 दिसंबर की रात बालाजी ज्वैलर्स का शटर तोड़ा था। गौरतलब है कि इनके साथी विशाल को चकेरी पुलिस ने 19 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिससे भी माल बरामद हुआ था। और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 2 चांदी की चेन, 1 जोड़ी पायल और 6500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों युवक शातिर अपराधी हैं। विशाल गुप्ता पर कानपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि करन पर एनडीपीएस और चोरी समेत 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।
सुरेश राठौर

0 Comments