Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर: घाटनपुर में विकास की बयार, प्रधान मुकेश यादव के कार्यों से ग्रामीणों में उत्साह

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​जमानियां (गाजीपुर)

​गाजीपुर। जनपद के जमानियां तहसील अंतर्गत ग्राम सभा घाटनपुर में पिछले कुछ वर्षों में हुए कायाकल्प ने विकास की एक नई इबारत लिख दी है। ग्राम प्रधान मुकेश यादव के नेतृत्व में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में भारी खुशी और संतोष का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय निवासियों का स्पष्ट कहना है कि जो कार्य पिछले 30 वर्षों में नहीं हो सके, उन्हें वर्तमान प्रधान ने धरातल पर उतार कर दिखाया है।

​सड़क निर्माण में कायम किया कीर्तिमान

विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश यादव के कार्यकाल में ग्राम सभा के भीतर लगभग 20 नई सड़कों का निर्माण कराया गया है। यह आंकड़ा अपने आप में एक मिसाल है, क्योंकि इससे पहले किसी भी पूर्व प्रधान के कार्यकाल में इतनी बड़ी संख्या में सड़कों का जाल नहीं बिछाया गया था। आवागमन की सुविधा बेहतर होने से किसानों और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक लाभ पहुंचा है।

​राजनीतिक सक्रियता के बीच कर्तव्यनिष्ठा

मुकेश यादव न केवल ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, बल्कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय हैं। ग्रामीणों की मानें तो पार्टी के प्रति समर्पित रहते हुए भी उन्होंने पंचायत के कार्यों को कभी प्रभावित नहीं होने दिया। समय के कुशल प्रबंधन और कार्य के प्रति ईमानदारी के कारण ही आज घाटनपुर जनपद में विकास का एक मॉडल बनकर उभर रहा है।

​जनता ने दिया आगे का जनादेश

सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने अभी से ही मुकेश यादव को अपना भविष्य का नेता और प्रधान मान लिया है। विकास की इस गति को देखते हुए गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने सामूहिक रूप से प्रधान का धन्यवाद ज्ञापित किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी प्रकार कार्य होता रहा, तो घाटनपुर बहुत जल्द प्रदेश की आदर्श ग्राम सभाओं में शुमार होगा।

 जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments