उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार, शुक्रवार को विवेक वर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त/कानपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक वी. पी. सिंह के साथ रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे स्टेशन कानपुर पर कार्य करने वाले विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी की गई, जिसमें स्टाल संचालक, वेंडर, कुली एवं ऑटो/टैक्सी चालकों की उपस्थिति रही।
इस दौरान सभी लोगों को अपने कार्य के दौरान अधिक सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामान पर नजर रखने के साथ-साथ इसकी सूचना देने आदि के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ उन्हें यह भी बताया गया कि यदि उनके निवास या कार्यस्थल के अलावा भी रेल सुरक्षा से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो उसकी तत्काल सूचना साझा करें। सभी के द्वारा उपरोक्त कार्य करने के लिए सहमति दी गई।
सुरेश राठौर
0 Comments