Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाद्य विभाग का छापा, 10 क्विंटल से अधिक संदिग्ध 'भुना चना' सीज

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

आम जनमानस की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ गाजीपुर प्रशासन सख्त हो गया है। खाद्य पदार्थों में प्रतिबंधित 'ऑरामीन' (Auramine) सिंथेटिक रंग के इस्तेमाल को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने युसुफपुर मुहम्मदाबाद में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक प्रतिष्ठान से 10 क्विंटल से अधिक भुना चना सीज किया है।जिलाधिकारी अविनाश कुमार और सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने युसुफपुर मुहम्मदाबाद में स्थित 'मेसर्स त्रिलोकी एंड संस' (प्रोप्राइटर: राकेश कुमार गुप्ता) के प्रतिष्ठान पर छापा मारा।​निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को वहां भारी मात्रा में भुना चना मिला, जिस पर सिंथेटिक रंग के इस्तेमाल का संदेह था। टीम ने मौके से 1079 किलोग्राम भुना चना सीज कर दिया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 87,399 रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई विशेष रूप से भुने चने और अन्य खाद्य पदार्थों में 'ऑरामीन' नामक सिंथेटिक रंग की मिलावट को पकड़ने के लिए की जा रही है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। यह अभियान विनिर्माण इकाइयों, मंडी, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और गोदामों पर चलाया जा रहा है।छापेमारी के दौरान टीम ने जांच के लिए भुने चने का एक नमूना (Sample) लिया है, जिसे जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, गुरुग्राम (हरियाणा) भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, बिपिन कुमार गिरि और खाद्य सहायक नबीउल्लाह शामिल थे।

 जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments