Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दिलदारनगर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा, 9 बाइकें बरामद

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,गाजीपुर

जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिलदारनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई थीं।

चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया गिरोह

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पियजुआ निवासी खेसारी उर्फ शहबाज अहमद को एक चोरी की बाइक के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह बाइक बेचने के लिए बिहार के रामगढ़ जा रहा था। शहबाज की निशानदेही पर पुलिस ने रक्सहां स्थित काशीराम आवास के खंडहर में दबिश दी, जहाँ से गिरोह के दो अन्य सदस्य दीपक कुमार और उत्तम यादव को गिरफ्तार किया गया।

खंडहर से बरामद हुईं चोरी की गाड़ियां

पुलिस ने रक्सहां स्थित आवास के दो कमरों से छिपाकर रखी गई 8 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद कीं। ये सभी गाड़ियां दिलदारनगर, गहमर, कासिमाबाद, रेवतीपुर और नगसर हाल्ट थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से भीड़भाड़ वाले स्थानों से वाहन चोरी कर उन्हें पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने का काम करता था।

विधिक कार्रवाई और टीम की सराहना

दिलदारनगर पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल और राजितराम यादव मुख्य रूप से शामिल रहे।


 जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments