Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति के तहत गाजीपुर पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति किया जागरूक

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,गाजीपुर 

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन का वातावरण बनाने के लिए जनपद में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 पूरी तेजी से संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 दिसम्बर को जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद के विभिन्न थानों की मिशन शक्ति टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया।

अभियान के दौरान थाना जंगीपुर, जमानियां, दिलदारनगर, मुहम्मदाबाद, खानपुर और नंदगंज सहित जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीमों ने कस्बों, बाजारों, स्कूल-कॉलेजों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी विषम परिस्थिति में वे 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन और 112 पुलिस आपातकालीन सेवा का निडर होकर उपयोग कर सकती हैं। इसके साथ ही बच्चों की सहायता के लिए 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई। पुलिस ने महिलाओं को ओटीपी शेयर न करने और संदिग्ध मीडिया लिंक्स से सावधान रहने के तरीके सिखाए। साथ ही देश में लागू हुए नए कानूनों बीएनएस और बीएनएसएस के प्रमुख प्रावधानों पर भी चर्चा की गई। स्थानीय स्तर पर थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के महत्व को रेखांकित करते हुए पुलिस ने निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान योजना जैसी महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं के बारे में पंफलेट वितरित किए। पुलिस प्रशासन का यह प्रयास जिले की महिलाओं में विश्वास भरने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।


जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments